Last modified on 24 फ़रवरी 2012, at 07:50

पावस रोज ही / सुशीला पुरी



पावस रोज ही

भीगना
सिर्फ पावस में ही नहीं होता
उसकी बातें
भिगोती हैं
रोज ही
धरती की तरह
धानी चूनर
ओढ़ लेती हूँ मैं ।