भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिता की मृत्यु के बाद पूनम / कमलेश्वर साहू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पूनम को देखकर
याद आ गईं मुझे वे लड़कियां
जो सपने पालने की उम्र में
संभालने लगती हैं
घर की जिम्मेदारियां
पिता की मृत्यु के बाद
उस तरह नहीं मिल पाते हम पूनम से
जिस तरह मिला करते थे पहले
जब जीवित थे उनके पिता
अल्हड़ मुर्खताओं से भरे
अपनी मासूम हरकतों से परेशान करते
होकर निश्चिंत, लापरवाह, गैर जिम्मेदार
हा. . . .हा. . . .ही. . . .ही करते
भकभकाते !
अब घर में घुसते हुए
रहना पड़ता है मर्यादित और गंभीर
भड़भड़ाने की आदत पर रखना पड़ता है काबू
रखना पड़ता है ध्यान
कि पिता खो चुकी लड़की
और पति खो चुकी स्त्री रहती है यहां
ये चाहिए वो चाहिए की जिद्द से
परेशान करना
भूल गई एक ही पल में
मानो ले गये पिता अपने साथ
अपनी मासूम बेटी का यह स्वभाव
चली गई लगभग
बात बात पर
रिसाने रूठने की आदत
चेहरे से चली गई कोमलता
चंचलता और चमक पर
चढ़ गया हल्का पीला उदास रंग
हर वक्त खिले रहने वाले चेहरे से
चली गई रौनक
ताजगी और उमंग से भरी हंसी
गायब हो गई उसके होंठों से
मानो लम्बे समय से रूक गया हो
संगीत का उसका रियाज़
पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद
बदल गया बहुत कुछ पूनम के जीवन में
अब तक जिसे संभालती रही मां
वही बेटी अब
संभालने लगी मां के समान
पिता के जाते ही अचानक
भीतर-बाहर से टूटकर बिखर रही मां को
दो छोटे भाईयेंा की देखभाल
और उनकी पढ़ाई-लिखाई की चिंता
अक्सर रेत बनकर गिरती है
उसके खयालों में
अचानक अपनी उम्र से बड़ी होकर
संभालने लगी पिता की मृत्यु के बाद
उनकी छोटी-बड़ी सारी जिम्मेदारियां
अपने नाजुक कंधे पर
समय से पहले
अपनी उम्र से बड़ा हो जाना
किसी सजा से कम नहीं,
पिता की मृत्यु के बाद
न जाने क्या क्या खो देती हैं बेटियां
जाने-अजाने एक ही झटके में
जैसे पूनम
समय के क्रूर पंजे ने
ली हो हल्की सी करवट
और खत्म हो गया हो एक पूरा जीवन पूनम का
और अब दूसरे जीवन की शुरूआत में
न बचा हो
प्यार करने के लिए समय और इच्छा
कभी कभी ऐसा होता जरूर होगा
कि पहले जीवन में किया गया प्रेम
देता होगा दस्तक उसके एकांत में
कोई प्यास अचानक आ बैठती होगी
उसके कंठ और आत्मा में
कोई आग अचानक सुलग उठती होगी देह में
पहले जीवन में लिखे गये
अधूरे प्रेम पत्र
फड़फड़ाते होंगे बेचैन बेतहाशा स्मृतियों में
कभी कभी ही सही
पिता की मृत्यु के पहले
देखे गये ढेरों सपने ऐसे भी होंगे
जिनके सिर उठाने से पहले ही
दबोचकर दफन कर देती होगी
मन के किसी ठंडे रेगिस्तान में
और झांकने से डरती होगी
पिता की मृत्यु के बाद पूनम !