भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पीठ कोरे पिता-22 / पीयूष दईया
Kavita Kosh से
कक्कारु पिता कहते थे
कोई नहीं जानता कि कल क्या घटने वाला है
--ओखली मे सर दे कर रुको न रुको
घड़ी रुक जाती है।
सो समझो अतीत मिट्टी है और
मरे पीछे सब समाप्त
यह ज़ख्म जो भरेगा नहीं कभी
धोता हूं इसे
जाते सूरज को देखते वचन दाई के वस्त्र जैसे मैले हैं।