भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पीठ कोरे पिता-8 / पीयूष दईया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हंसो हरि।

वे चिरनिद्रा में चले गये हैं तुम्हें देखने के लिए
क्या (अ) परिग्रह है
राह खोजते हुए आगे

बढ़ते चले जाने का
अपने प्रांजल प्रकाश में

ऐसे हमें देखते
हैं

सब में
निशान उनके नहीं
जो प्रकट हुए
बल्कि उनके जो कभी घटे नहीं
पिता

अनुभूति माया है
हम गल्प