भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पूछा गया सवाल / विमल कुमार
Kavita Kosh से
इस साल परीक्षा में आए
कई अटपटे सवाल
एक सवाल यह भी कि लिखिए ग़रीबी पर एक ललित निबन्ध
सौ पंक्तियों में हो, हो उसकी भाषा उत्तम
सम्पादन चुस्त, व्याकरण दुरुस्त
ग़रीबी शब्द की उत्त्पत्ति जरूर बताएँ
पुराण और शास्त्र के किसी श्लोक से समझाएँ
बताएँ, हमारी सांस्कृतिक विरासत से है
इसका क्या सम्बन्ध
हो सके जितना ख़ुशहाली का बखान कीजिए
पर आख़िर में यह ज़रूर लिखिए
भाग्य की है इसमें भूमिका कितनी प्रबल
गरीब वही जिसमें नहीं है आत्मबल