Last modified on 23 अक्टूबर 2017, at 19:05

पेशेवर योद्धा / लैंग्स्टन ह्यूज़ / अमर नदीम

लड़ते
सिर्फ़ मूर्ख ही हैं।

अगर मैं
मूर्ख ना होता
तो लड़ न रहा होता।

मैं रोज़ छह डॉलर कमाता
गोदी पर काम करके
और बचत भी करता
अब से अधिक ही।

लड़ते
सिर्फ़ मूर्ख लोग ही हैं।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अमर नदीम