Last modified on 5 नवम्बर 2009, at 22:58

प्रतीक्षा में / अरुणा राय

आंसुओं से मेरे
कब-तक
धोते रहोगे
चेहरा
मेरी आंखों की चमक में
नहाओ कभी

देखो
प्रतीक्षा में वे
कैसी
भास्वर हो उठी हैं ...