भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फकत नाम / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
न औरतें औरतें हैं
और
न मर्द मर्द
सिर्फ नाम हैं
फकत नाम
जाने
पहचाने
जनाने
मरदाने
रचनाकाल: ०६-१०-१९६७