भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फर्क / जितेन्द्र सोनी
Kavita Kosh से
घर के भीतर
कुत्ते के आगे
बासी रोटियों का ढ़ेर
घर के बाहर
भीख माँगते बच्चे का
कटोरा खाली है दो दिन से !