त्वचा की तमाम देखभाल में
यह जाँचना शामिल नहीं किया गया
कि त्वचा में कितना स्पर्श बाक़ी है
यानी त्वचा की आँख
अब कुछ देखती नहीं
सिर्फ़ ख़ुद को दिखाती है
और सफ़ाचट रहने में गर्व महसूस करती है
अब तो आँखें ही कहाँ देखती हैं
नाचना तो ख़ूब सीख जाती हैं
लेकिन देखना भूलती जाती हैं
फ़ालतू देखना भी क्या
देखना, बस, इतना काफ़ी
कि अपना आहार दिखाई दे जाए