Last modified on 11 नवम्बर 2020, at 00:01

फिर पागलपन घेर रहा है / रामगोपाल 'रुद्र'

फिर पागलपन घेर रहा है!
मेरे मन को जैसे कोई अपनेपन में फेर रहा है!

लगता है ऐसा अपने में,
जाग रहा हूँ मैं सपने में;
लेकर मेरा नाम न जाने कौन, कहाँ से टेर रहा है?

जड़ता के ऐसे निर्जन में,
शिल्पी कोई मेरे मन में
धड़कन की छेनी से अपने मन का रूप उकेर रहा है!

कुछ न हुआ तो पुलिन पटाए,
बादल ने बनफूल उगाए,
आज इन्हें भी मौसम का मन कैसे-कसे हेर रहा है!