Last modified on 16 अक्टूबर 2017, at 14:04

फिर बसन्त आया है / ब्रजमोहन

फिर बसन्त आया है, केंचुली उतारेंगे साँप
सालाना भूख के कलेजे में, आज दंश मारेंगे साँप —

     सूद चढ़ी बहियाँ फिर आएँगी
     असल तो रहेगा बकाया ही
     शक़्ल में हमारी बस, सूद-सूद खाएँगी

ओंठ न किसी के भी हिल पाएँ, रह-रह फुफकारेंगे साँप —

     ये हिसाब साँपों के ज़हर भरे दाँतों का
     निगल रहा है अमृत
     बेटे के बेटे के बेटे की आँतों का

बेटों के बेटे ही नेवले बनेंगे कल कुचल-कुचल मारेंगे साँप —