भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल / सुरेश विमल
Kavita Kosh से
खिला एक फूल
नितान्त एकाकी
वन में
और बांटने लगा
एक उदास मुस्कान
अपने परिवेश में विचरती हुई
बर्फीली हवाओं के साथ...
फूल
जो अत्यंत समृद्ध था
रंग और सुरभि में
एकाकीपन के अभिशाप से
देखते ही देखते
मुरझाकर
सूख गया...!