भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूल चिड़िया और नदी / सुरेश विमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूल खिला फिर
चिड़िया के प्रयासों से
नदी किनारे की हवाओं में
फिर तैरने लगे
फूल और चिड़िया की
प्रगाढ़ मित्रता के
गाढ़े रंग और
सम्मोहक ख़ुशबू।

नदी-जल के अमृत से
सिंचित हो
चिर-युवा हुए जैसे
दोनों...

फूल की ख़ुशबू थी अब
चिड़िया का संगीत था
और था
नदी का कल-कल निनाद
हवाओं में घुलता
तैरता हुआ...!