भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंदरिया डांस बार में / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बीच सड़क पर मुझे एक दिन,
बन्दर भाई मिले।
अपने घर से उन्हें बहुत थे,
गिले और शकवे।
बोले नहीं बंदरिया देती,
उन्हें समय पर खाना।
उसे सुहाता रोज़ रोज अब,
डांस बार में जाना।