Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 08:46

बंदिशों की सज़ा से डरता है / जहीर कुरैशी


बंदिशों की सज़ा से डरता है
आदमी दासता से डरता है

जो दीये की शिखा से जल बैठा
वो दीये की शिखा से डरता है

वक्त केवल पिरामिडों जैसी
सदियों लम्बी कला से डरता है

आगे खतरा हो जिससे शोषण का
रूप उसकी कृपा से डरता है

जिसकी सूरत कभी नहीं देखी
आदमी उस खुदा से डरता है

हो जहाँ वास्तव में जन-सत्ता
उसका शासक प्रजा से डरता है

रोग डरता नहीं दवाओं से
रोग केवल दुआ से डरता है