भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चों के फ़ैशन-परेड को देखकर / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कंपनियों के
कपड़ों से सजे
मुस्कुराहट बिखेरते
अभिनय करते
माल बेचते
नन्हें-मुन्ने सीख रहे हैं
खुद को बेचने की कला
खुश हैं
अभिभावक
दर्शक
आयोजक
अब लगता है
इक्कीसवीं सदी में
पहुँच गया है भारत