भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बदलाव / टोनी होगलैण्ड / यादवेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौसम बदलता है
जैसे रंगीन चिकने पन्नों वाली फ़ैशन मैगज़ीन के पलटते हैं पन्ने
पार्क में डैफ़ोडिल्स खिल गए हैं
और पार्किंग में परेड हो रही है
कार के नए-नए मॉडल की

कभी-कभी मैं सोचता हूँ
कि बदलता नहीं कुछ भी
सच में देखें तो

कमसिन लड़कियाँ अपने पेट उघाड़े हुए घूम रही हैं
और नया-नया चुना गया राष्ट्रपति
साबित करता है कि वह तो
दिखावे वाला महज़ एक मोहरा है

पर आपको याद है उस साल
जो टेनिस मैच हमने देखा था?
क्या हुआ था
हमारी आँखों के सामने-सामने?

वह वह दृढ़ निश्चयी छोटी सी
कमनीय
गोरी यूरोपीय लड़की
मुक़ाबला कर रही थी
अलाबामा की भारी भरकम
और दैत्याकार काली लड़की से
मक्के के दानों जैसी धारीदार लटें बनाए
और कलाई में जुलू कंगन डाले
और बड़ा भड़काऊ सा नाम भी था उसका —
वोंडेला एफ्रोडाइटी

हम लाउंज पार कर रहे थे
कि अचानक बार में ऊपर लगी स्क्रीन पर
निगाह ठहर गई
सताने लगी यह चिन्ता
देखते हैं जीतता कौन है?

लगा हम ही पिट-पिट कर आवेश में
गेंद से भागे फिर रहे हैं इधर-उधर
खिलाड़ियों के रोष की आंधी में
जैसे तगड़ा मुकाबला चल रहा हो
पुरानी दुनिया और
नई दुनिया के बीच

तुम्हें पसन्द आए उसके रूखे उलझे हुए केश
और भाड़ में जाओ वाली ऐंठ भरी नज़रें
और मैं रोक नहीं पाया ख़ुद को
कि दुआ करूँ
गोरी लड़की जीते
और दुनिया पर राज करे

वजह यह कि वह
मेरी तरह की, मेरी प्रजाति की
पनियाली आँखों और
कोमल पतले होठों वाली
लड़की थी.

और वह काली लड़की इतनी विशालकाय थी
और इतनी काली भी
धौंस से परे, दुर्दमनीय

वह गेंद को ऐसे मारती
जैसे ठूँस रही हो
दासता मुक्ति का घोषणापत्र
अब्राहम लिंकन के गले के अन्दर
उसे भला क्या दरकार
किसी से कोई इजाज़त लेने की

कई बार ऐसे मौक़े आते हैं
कि इतिहास इतने बग़ल से गुज़र जाता है
साफ़-साफ़ सुनाई पड़ती है
उसकी एक-एक सांस
आप ज़रा सा हाथ उठाएँ
तो छू जाएगा
वह उसके पहलू से

मुझे नहीं लगता कि
उस मास्टरपीस थिएटर को
पूरा देखना लाजिमी था
पर भरपूर आहटें सुनाई दे रही थीं
वहाँ एक युग के अवसान की ।

अपने इतवार के टेनिस मैच देखने वाले कपड़ों में सजकर बैठे
घबराहट में रंग उड़े विवर्ण चेहरे लिए लोगों के बिल्कुल सामने

उस काली लड़की ने अपने विरोधी को
चारों खाने चित्त कर दिया देखते-देखते
उसके चूतड़ों की खूब कुटाई की
फिर एकबार उठा कर पटक दिया
कसके सबके सामने

लाल मिट्टी के मैदान के बीचोबीच
तन कर खड़ी हो गई वह
अपना रैकेट सिर के ऊपर
पकड़कर इस तरह
जैसे थामे हो कोई गिटार

और वह ठिगना सा
गुलाबी चेहरे वाला जज
बक्से पर चढ़ा तब पहुँचा
उसके गले तक रिबन डालने को

कैमरे के फ़्लैश में वह मुस्कान ओढ़े
जैसे तैसे खड़ी रही
हालाँकि मुस्काने लायक था नहीं कुछ
एकदम से बदल रहा था सब कुछ

दरअसल बदल रहा नहीं
तब तक बदल चुका था सबकुछ

सर्वनाश, भूलना नहीं
बीसवीं सदी लगभग निबट चुकी है
हम अभी तो वहीं थे
और जब लौटे कि सहेज संभाल लें बिखरते को
हमारे हाथ से निकल गया सब
वैसा नहीं है अब कुछ
बदल चुके हैं हम


मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र

लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
                  Tony Hoagland
                    The Change

The season turned like the page of a glossy fashion magazine.
In the park the daffodils came up
and in the parking lot, the new car models were on parade.

Sometimes I think that nothing really changes —

The young girls show the latest crop of tummies,
and the new president proves that he's a dummy.

But remember the tennis match we watched that year?
Right before our eyes

some tough little European blonde
pitted against that big black girl from Alabama,
cornrowed hair and Zulu bangles on her arms,
some outrageous name like Vondella Aphrodite—

We were just walking past the lounge
and got sucked in by the screen above the bar,
and pretty soon
we started to care about who won,

putting ourselves into each whacked return
as the volleys went back and forth and back
like some contest between
the old world and the new,

and you loved her complicated hair
and her to-hell-with-everybody stare,
and I,
I couldn't help wanting
the white girl to come out on top,
because she was one of my kind, my tribe,
with her pale eyes and thin lips

and because the black girl was so big
and so black,
so unintimidated,

hitting the ball like she was driving the Emancipation Proclamation
down Abraham Lincoln's throat,
like she wasn't asking anyone's permission.

There are moments when history
passes you so close
you can smell its breath,
you can reach your hand out
and touch it on its flank,

and I don't watch all that much Masterpiece Theatre,
but I could feel the end of an era there

in front of those bleachers full of people
in their Sunday tennis-watching clothes

as that black girl wore down her opponent
then kicked her ass good
then thumped her once more for good measure

and stood up on the red clay court
holding her racket over her head like a guitar.

And the little pink judge
had to climb up on a box
to put the ribbon on her neck,
still managing to smile into the camera flash,
even though everything was changing

and in fact, everything had already changed—

Poof, remember? It was the twentieth century almost gone,
we were there,

and when we went to put it back where it belonged,
it was past us
and we were changed.

Tony Hoagland