Last modified on 30 सितम्बर 2007, at 10:45

बनियों ने समाजवाद को जोखा है / शमशेर बहादुर सिंह

बनियों ने समाजवाद को जोखा है

गहरा सौदा है काल भी चोखा है

दुकानें नई खुली हैं आज़ादी की

कैसा साम्राज्यवाद का धोखा है !