भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बर्फ़ / अरविन्द चतुर्वेद
Kavita Kosh से
मुझसे टकराया मिट्टी का कच्चा घड़ा
और मैं टूट कर बिखर गया
एक हहराती नदी
अचानक मुझे भिगो गई नींद में
आज तक गीले हैं
मेरे कपड़े
मैं कहाँ सुखाने जाऊँ इन्हें
क्या बीती सदी के फ़्रीज में
जमाई हुई बर्फ़ हूँ मैं
जिसे पिघलना है
अब नई सदी की धूप में!