भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत ख़राब किया ख़्वाहिशाते दुनिया ने / शहजाद अहमद
Kavita Kosh से
बहुत ख़राब किया ख़्वाहिशाते दुनिया ने
ज़रा ज़रा से ये बुत बन गए ख़ुदा मेरे
ये दुश्मनों से नहीं जात से लड़ाई है
किसी भी काम न आयेंगे दस्तो पा मेरे
तू दोस्तों की तरह फ़ासला न रख इतना
हरीफ़ है तो फिर आ पास बैठ जा मेरे
ये और बात कि मैं बज़्म में अकेला हूँ
बहुत करीब ही बैठे हैं आशना मेरे
वो रौशनी थी कि मैं कुछ न देख पाया था
कल आफ़ताब बहुत ही करीब था मेरे