Last modified on 12 सितम्बर 2018, at 14:13

बहू को सामा लेने का गीत / राजस्थानी

थूं तो यो घर योवर मांग ये, मारी बेवड़ हेलो पाड़ ये।
थूं तो... सुसरा मांग ये, थूं तो... सासू मांग ये।
मारी बहुवण (बेवड़) हेलो पाड ये।
नोट- खाली स्थान में ससुर जी ओर सासू जी का नाम लें। इसी तरह जेठ-
जेठानी, नणद-नणदोई जी का नाम लेकर गीत पूरा करें।