भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाणगंगा की घाटी / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
अंधेरे के तंबुओं में
विश्राम करते हैं तारे
शामला हिल्स की ढलानों में
जगमगाहट की बस्ती को देख
झील की ख़ूबसूरती भी हैरान
ये चाँद के संतानों की छावनी है
तारे एक रात पहले
यहीं होते हैं जमा
यहीं से फिर आकाश की ओर
भरते हैं उड़ान