Last modified on 20 दिसम्बर 2017, at 19:11

बादलों के लिए एक आईना / अदोनिस

पँख
मगर मोम के बने
और बारिश नहीं है यह गिरता हुआ पानी
ये जहाज हैं जो खे कर ले जाएँगे हमारे आँसुओं को ।


अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल