भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल और वर्षा (कविता का अंश) / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बादल और वर्षा (कविता का अंश)
 
हे मेघ गामिनी पवन परी,
अथि सजल लोचना सुन्दरी
नभ के कोने कोने से उठ,
उतरो हे मुक्त हे केशिनी।
(वर्षा और बादल कविता का अंश)