Last modified on 20 जुलाई 2021, at 15:24

बारिश के बाद / गाबोर ग्यूकिक्स / पंखुरी सिन्हा

बारिश के बाद
छत से बहता हुआ बरसात का पानी
तमाम पाइपों से गुज़रकर
इकट्ठा होता है कंकड़ों के बीच

छोटे छोटे गड्ढों में
बहता है जंगली घासों के बीच

सड़क किनारे की ज़मीन
उसे अपने भीतर नहीं सोखती

अँग्रेज़ी से अनुवाद : पंखुरी सिन्हा