Last modified on 31 मार्च 2011, at 19:01

बारिश ही होती है वह / नंदकिशोर आचार्य

बाद बारिश के
हरा हो जाता जो जंगल
क्या वही होता है
जल गया था जो
ताप में अपने?

जंगल नहीं होता है हरा, दरअसल
बारिश ही होती है वह
जंगल की तपिश
को पीती
अपने हरे में जीती।