भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिछी जाती है...चांदनी झीनी / रंजना भाटिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिछी जाती है....
चाँदनी झीनी
सांझ सकारे ..
उगा है चंदा...
बहका है ....
आँगन का कोना ,
पलकों के होंठो में
क़ैद है ...
भीगी ओस सा
एक सपना ,
तारों सा ......
लुक छुप के मिलना ,
अधखिले कलियों
के यौवन ..,
बहते मंद ..
हवा के झोंके ,
हरसिंगार की ..
मदमाती खुशबू ,
नलिनी दल ..
पर कांपते जल बिन्दु ..
हम तुम दोनों ..
खोये खोये से
यूं ही बहती
इस फिजा के संग
सुबह होने से पहले
भोर के तारे से
न जाने क्यों ,कैसे
खिल से जाते हैं
काल दिशाओं में बहते
न जाने किस मंजिल की
तलाश करते जाते हैं !!