भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिटिया / भगवत रावत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


लगभग चार बरस की बिटिया ने

माँ से

हाथ फैलाते हुए कहा

--दीदी की किताब में

इत्ता बड़ा समुद्र है


माँ ने आश्चर्य जताते हुए कहा

अच्छा !


हाँ

बिटिया ने कहा

देखो मैंने उसमें उँगली डाली

तो भीग गई ।