भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेवफाई यह भी तो होती है / शिवांगी गोयल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कृष्ण को कृष्ण पुकारना एक झूठ है
कृष्ण को राधा पुकारा जाना चाहिए
मुझे भी मेरे नाम से बुलाना एक झूठ है
हालांकि मुझे किसी और नाम से बुलाये जाने पर संदेह है

मैंने कभी किसी और से प्यार नहीं किया
लेकिन मैंने तुमसे कभी उतना प्यार नहीं किया
जीतने मैंने दावे किये बेवफाई ये भी तो होती है!

मैंने सबसे ज़्यादा प्यार अपने आप से किया है
अपने रिश्तों में मैंने कुछ बचाने की कोशिश की है
तो सिर्फ़ अपने ‘आप’ को,
मैं जब रोयी हूँ तो ख़ुद को खोकर रोयी हूँ
उन्माद आया है तो अपनी देह पर आया है
पागल हुई हूँ तो अपने ही दुख में,
मेरी ख़ुद की जान लेने की कोशिश भी
खुद को बचाने की ही एक तरकीब थी

तुम मुझे छू के मेरा नाम लेते हो तो भीग जाती हूँ
लगता है जैसे मेरा नाम लेकर तुम ख़ुद को पुकार रहे हो;
मेरे स्वार्थी मन को तुमसे ईर्ष्या होती है
तुम तो प्रेम में कृष्ण हो गये हो,
तुम्हें तो मेरे नाम से पुकारा जा सकता है!