भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भँवरकथा / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
कहीं हजारों मरे मेघ के फटने से ही
कहीं बर्फ के धसने से धस गये कई सौ
कहीं बाढ़ में बहे, रात में डूब गई पौ
घटता नहीं तमस रजनी के छटने से ही ।
नई बहू की लाश पड़ी है रक्त-कीच में
कहीं जवानों की लाशों का पता नहीं है
भोलू का धड़ और कहीं, सर और कहीं है
जरासंध-सा फटा पड़ा है न्याय-कीच में ।
बस्ती का है दहन कहीं, क्या पुतले का ही
पंचायत पर पांचजन्य का तुमुल नाद है
काँग्रेस कहती, लोकपाल में मिला खाद है
खास मार्ग पर बढ़ी हुई है आवा-जाही ।
मंदिर में शाही दौलत है, देवों के सिर घायल
मंत्राी के घर झनक रही है सालों से ही पायल।