Last modified on 16 मई 2014, at 13:33

भरी महफ़िल से आँखें बचाकर जो / तारा सिंह

भरी महफ़िल से आँखें बचाकर जो
तूने मुझे अपने गले से लगाया

वीरानों में बहार आ गई , दिल-ए-
नाशाद को मुद्दतों बाद चैन आया

जो जमाने के तूफ़ां की मौज से बचे
हम, तो फ़िर मिलेंगे,गर खुदा मिलवाया

फ़ुरकत की आग में सब कुछ जल गया
मेरे ही मुख से यह बयां क्यों करवाया

दुनिया में हर एक से इन्सानियत का
वार नहीं उठता, जो आज तूने उठाया