Last modified on 27 अगस्त 2020, at 22:56

भाई दूज / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

भाई दूज पर भालू ने,
हथनी को बहन बनाया।
उसके हाथों से माथे पर,
लाल तिलक लगवाया।
 फिर बोला वह प्यारी बहना,
मीठा तो खिलवाओ।
हथनी बोली भैया पहले,
सौ का नोट दिखाओ