भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भाग जा यहाँ से / असंगघोष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं पत्थर
तोड़ता हूँ
मेरे हाथ में
हथौड़ा है
छैनी है
घन है।

मैं ईंट
थापता हूँ
मेरे हाथ में
सनी हुई माटी है
कच्ची-पक्की ईंटें हैं
तुम्हें खाक करने
कोयला है।

मैं जूते बनाता हूँ
मेरे हाथ में
चमड़ा है
राँपी है
मोगरी है।
मैं घास काटता हूँ
मेरे हाथ में
हँसिया है।

मैं लकड़ी
चीरता हूँ
मेरे हाथ में
कुल्हाड़ी है।

इस तरह मेरे हाथों में
हमेशा रोजी कमाने
औजार रहे हैं
इससे पहले
कि मेरे सारे औजार
मेरे शस्त्र बनकर
तुम्हारे खिलाफ
विद्रोह करें
तू भाग जा यहाँ से।