Last modified on 2 मई 2010, at 12:15

भीड़ / महेश सन्तुष्ट

आदमी ने
अकेलेपन में
आत्महत्या से बड़ा
कोई अपराध नहीं किया

और
भीड़ ने
विश्व युद्ध से भी ज्यादा
लोगों को कुचला है।