भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भीड़ में अकेलापन / रति सक्सेना
Kavita Kosh से
वह अकेला था
उस दिन
जब उसे परहेज था
शब्दों से
वह अकेला हैं
आज भी
जब शब्द भिनभिना रहें हैं
मक्खियों की तरह
अपने साथ रहते हुए
कितनी राहत थी उसे!
भीड़ ने कितना
अकेला बना दिया उसे