Last modified on 9 जनवरी 2011, at 21:56

मरे का नाम मुरदा है / केदारनाथ अग्रवाल

मरे का नाम
मुरदा है
जिए का काम
मुरदा है
न नाम आता है काम,
न काम आता है काम

रचनाकाल: १९-०३-१९७१