Last modified on 11 नवम्बर 2009, at 00:34

मसखरों की पहचान में कुछ पंक्तियाँ-5-8 / उदय प्रकाश

5

सच्चे मसखरे
कभी मान ही नहीं सकते
कि वे मसखरे हैं

6

मसखरे भाषा का इस्तेमाल
किफ़ायत के साथ करते हैं
वे अपनी हिफ़ाजत का सबसे पहले ध्यान रखते हैं

7

अख़बार
पाठ्य-पुस्तकें
सरकार
यहाँ तक की इतिहास में
मसखरों का उल्लेख गम्भीरता से होता है।

8

मसखरे जिसका विरोध करते हैं
उसके विरोध को फिर असम्भव बना देते हैं
इसीलिए मसखरे हमेशा
अनिवार्य होते हैं