भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महेश चंद्र पुनेठा / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नाम - महेश चंद्र पुनेठा
जन्म तिथि - 10 मार्च 1971
जन्म स्थान-उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के सिरालीखेत गाँव में जन्म हुआ, लेकिन सेना द्वारा भूमि अधिग्रहण किए जाने के कारण वहाँ अधिक रहने का अवसर नहीं मिला। अंततः इसी जनपद के लम्पाटा गाँव में बसे ।

शैक्षिक योग्यता -प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा जनपद में ही ग्रहण करते हुए राजनीति शास्त्र में एम0ए0 किया।
प्रकाशन- वागर्थ ,कथादेश , बया ,समकालीन जनमत,वर्तमान साहित्य ,कृति ओर , लेखन सूत्र, प्रगतिशील वसुधा, आजकल ,लोक गंगा ,कथा, दि संडे पोस्ट ,पाखी ,आधारशिला, पल-प्रतिपल,सर्वनाम ,कथन ,पक्षधर ,उन्नयन ,उत्तरा ,पहाड़, तेवर ,बहाव ,प्रगतिशील आकल्प, प्रतिश्रुति, युगवाणी ,नैनीताल समाचार ,चाणक्य विचार ,पूर्वापर सहित विभिन्न हिंदी पत्र-पत्रिकाओं में सौ से अधिक कविताएँ ,लघुकथाएँ ,आलोचनात्मक लेख व समीक्षाएं प्रकाशित ।

प्रकाशित पुस्तक- 'भय अतल में' (कविता संग्रह ) प्रकाशक - आलोक प्रकाशन, इलाहाबाद ।

अन्य - 'शैक्षिक सरोकार' तथा 'हिमाल-प्रसंग' के साहित्यिक अंकों का संपादन । जनपदीय काव्य-प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ’काव्यांकुर ‘ नाम से एक कविता-फोल्डर के संपादन एवं प्रकाशन । एस0सी0ई0आर0टी0 उत्तराखंड द्वारा स्कूली शिक्षा हेतु तैयार करवाई जाने वाली पाठ्य-पुस्तकों का लेखन व संपादन । शिक्षा संबंधी अनेक राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय कार्यशालाओं में सक्रिय प्रतिभाग।
       
बच्चों के लिए रोचक एवं भयमुक्त शिक्षा के वातावरण सृजन एवं वैज्ञानिक चेतना के विकास के उद्देश्य से गठित ’रचनात्मक शिक्षक मंडल‘, ’शैक्षिक नवाचार मंच‘, 'दृष्टिकोण' आदि शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना हेतु पहलक़दमी ।
                            
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मित्रों के साथ मिलकर समय-समय पर गोष्ठियों ,कार्यशालाओं,सेमिनारों एवं महोत्सवों का आयोजन ।

देश भर से निकलने वाली छोटी-बड़ी जनपक्षधर पत्रिकाओं का संग्रह कर एक अध्ययन केंद्र की स्थापना की दिशा में प्रयासरत।
        
जनपक्षीय साहित्य को आम पाठकों तक पहॅुचाने की मुहिम में साथियों का सहयोग।
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा जन चेतना के विकास कार्य में गहरी अभिरूचि।
       
संप्रति- अध्यापन।

संपर्क- ग्राम- लम्पाटा पो0- ऐंचोली जिला-पिथौरागढ़ 262530(उत्तराखंड)।
मो0-९४११७०७४७०