Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:06

माँगने से नहीं मिलती शांति / केदारनाथ अग्रवाल

माँगने से
नहीं मिलती शांति
न खरीदने से मिलती है
पुरुषार्थ से
मृत्यु के हाथ से मिलती है
राष्ट्र के नय से मिलती है
जय के बाद
निर्विवाद

रचनाकाल: १३-१०-१९६५