भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ / ओम व्यास
Kavita Kosh से
दुनिया संचालित
करने वाले संचालक
प्रश्न करता है मेरा मन
छोटे बच्चों की कोमलता पर
तूने बहुत रहम खाकर
दे दी एक 'माँ' की गोद
माँ का दूध
माँ का स्पर्श
ये तेरा सुकोमल व्यक्तित्व
उस दिन निष्ठुर और क्रूर
क्यों हो जाता है?
जब एक ही झटके में
छीन न लेता है तू
अबोध बच्चे से माँ का स्तन
माँ का स्पर्श
होकर बड़ा सोचता होगा वह अबोध
और करता होगा मलाल
जिसके 'कारण' सब कुछ देख रहा है
उसे नहीं देख पाया
जिसे सब 'माँ' कहते है।