भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ आई / नरेन्द्र जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

शहर में
माँ आई
माँ ने जाना शहर
शहर ने नहीं जाना
माँ तुम्हारी आई

माँ आई
शहर में
पूरा का पूरा गाँव लिए

माँ के संग
आया गाँव
आए गाँव के घर द्वार बच्चे
किस्से किम्वदन्तियाँ
पेड़-पौधे
बचपन की भाषा

शहर से माँ गई
गाँव पीछे-पीछे लौटा
कन्धे पे उसका सामान लिए