भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ का आँचल है वो / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
तेरे प्यार में घायल है वो.
कैसे कह दूँ पागल है वो.
उसकी चमक मे फँस मत जाना,
सोना नहीं है पीतल है वो.
काला होकर भी अच्छा है,
सुरमा है वो काजल है वो.
किसके घर हैं उस बस्ती में,
सब कहते हैं जंगल है वो.
एक जगह ठहरेगा कैसे,
जब आवारा बादल है वो.
तुम कहते हो दिल्ली जिसको,
मुझसे पूछो-चम्बल है वो.
जिसको ओढ़ सुकूँ मिलता है,
केवल माँ का आँचल है वो.