Last modified on 24 दिसम्बर 2015, at 22:10

माँ का आँचल है वो / कमलेश द्विवेदी

तेरे प्यार में घायल है वो.
कैसे कह दूँ पागल है वो.

उसकी चमक मे फँस मत जाना,
सोना नहीं है पीतल है वो.

काला होकर भी अच्छा है,
सुरमा है वो काजल है वो.

किसके घर हैं उस बस्ती में,
सब कहते हैं जंगल है वो.

एक जगह ठहरेगा कैसे,
जब आवारा बादल है वो.

तुम कहते हो दिल्ली जिसको,
मुझसे पूछो-चम्बल है वो.

जिसको ओढ़ सुकूँ मिलता है,
केवल माँ का आँचल है वो.