भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ बेटे से / लैंग्स्टन ह्यूज़ / श्रीविलास सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अच्छा, बेटे, मैं बताऊँगी तुम्हें :
जीवन रहा नहीं है मेरे लिए स्फटिक की सीढ़ी-सा ।
इसमें थी पगडण्डियाँ,
और नुकीले पत्थर,
और टूटे हुए तख़्ते,
और यहाँ नहीं बिछी थी कालीन फ़र्श पर —
नग्न ।
 
किन्तु हर समय
मैंने देखी है एक चढ़ाई
और पहुँचना समतल तक
और मुड़ना मोड़ों पर,
और कोई चीज़ चलते हुए अन्धेरे में
वहाँ जहाँ नहीं रहा था प्रकाश ।
 
इसलिए बच्चे, मत लौटो वापस ।

इसलिए कि यह लगता है तुम्हें कुछ कठिन ।
मत गिरो अभी —
क्योंकि मैं अब भी चल रही हूँ, प्रिय,
मैं अभी भी चढ़ रही हूँ,
और जीवन रहा नहीं है मेरे लिए स्फटिक की सीढ़ी-सा ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : श्रीविलास सिंह

लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
           Langston Hughes
              Mother to Son

Well, son, I’ll tell you:
Life for me ain’t been no crystal stair. It’s had tacks in it,
And splinters,
And boards torn up,
And places with no carpet on the floor— Bare.
But all the time
I’se been a-climbin’ on,
And reachin’ landin’s,
And turnin’ corners,
And sometimes goin’ in the dark
Where there ain’t been no light.
So boy, don’t you turn back.
Don’t you set down on the steps
’Cause you finds it’s kinder hard.
Don’t you fall now—
For I’se still goin’, honey,
I’se still climbin’,
And life for me ain’t been no crystal stair.