भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिस्टर जोकर / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिस्टर जोकर, जागे सोकर,
ठोकर लगी हँसे हो-हो कर।

कभी गेंद की तरह उछलते,
गिरते-गिरते ख़ूब सँभलते।

मुँह से ढेरों धुआँ उगलते,
एक टाँग पर झटपट चलते।

किन्तु न आते मुँह धोकर
ख़ूब हँसाते रो-रो कर।