भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मृगतृष्णा / रंजना भाटिया
Kavita Kosh से
दो अलग रंग .....
१
एक मृगतृष्णा
एक प्यास..
को जीया है
मैंने तेरे नाम से
दुआ न देना
अब मुझे..
लम्बी उम्र की
और ..........
न दुबारा...
जीने को कहना
२
बंधने लगा
बाहों का बंधन..
मधुमास-सा
हर लम्हा हुआ..
तन डोलने लगा
सावन के झूले-सा..
मन फूलों का
आंगन हुआ..
जब से नाम आया
तेरा मेरे अधरों पर
अंग-अंग चंदन वन हुआ |