कविता का एक अंश ही उपलब्ध है। शेष कविता आपके पास हो तो कृपया जोड़ दें या कविता कोश टीम को भेजें ।
मेध गरजा। (प्रथम कविता का अंश)
मेध गरजा।
धोर नभ में मेध गरजा।
गिरी बरसा।
प्रलय रव से गिरी बरसा।
तोड शैलोें के शिखर,
बहा कर धारें प्रखर,
ले हजारों घने धुंधले निर्झरों को,
कह रही हैं वह नदी से
’उठ अरी उठ’
कई जन्मों के लिए तू आज भरजा,
मेध गरजा