भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा दर्द / असंगघोष
Kavita Kosh से
मेरे जूतों में
पाँव धर
चलते
दिखाई देता है
वह आदमी
हाँ!
अब उसे पता चलता है
मेरा जूता
कहाँ-कहाँ से काटता है।