भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी ज़िंदगी के मआनी बदल दे / राजेश रेड्डी
Kavita Kosh से
मेरी ज़िंदगी के मआनी बदल दे
खु़दा इस समुन्दर का पानी बदल दे
कई बाक़ये यूँ लगे, जैसे कोई
सुनाते-सुनाते कहानी बदल दे
न आया तमाम उम्र आखि़र न आया
वो पल जो मेरी ज़िंदगानी बदल दे
उढ़ा दे मेरी रूह को इक नया तन
ये चादर है मैली- पुरानी, बदल दे
है सदियों से दुनिया में दुख़ की हकूमत
खु़दा! अब तो ये हुक्मरानी बदल दे