भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे जन्म के साथ ही / विश्वनाथप्रसाद तिवारी
Kavita Kosh से
मेरे जन्म के साथ ही हुआ था
उसका भी जन्म
मेरी ही काया में पुष्ट होते रहे
उसके भी अंग
मैं जीवन भर सँवारता रहा जिन्हे
और खुश होता रहा
कि ये मेरे रक्षक-अस्त्र हैं
दरअसल वे उसी के हथियार थे
अजेय आजमाये हुए